लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अनुष्का यादव के साथ कथित प्रेम संबंधों के चलते परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया है, जिससे बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. लालू यादव ने कहा, 'ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है.