जो दिल्ली को लेकर नहीं हुआ वो महाराष्ट्र के लिए हो रहा है. बीजेपी-शिवसेना की 25 बरस पुरानी दोस्ती सीटों के बंटवारे के जाल में उलझकर रह गई है. बयानबाजी और माथापच्ची जारी है, लेकिन रास्ता निकलता दिखाई नहीं देता. गठबंधन का क्या होगा, इसे लेकर ऊहापोह की स्थिति है.
dastak: BJP-shivsena alliance in maharashtra a friendship of 25 years