बांटो और राज करो...ये आपने कई बार सुना होगा. अंग्रेजों के जमान से ये होता आया है. लेकिन आज दस्तक जोड़ो और राज करो की आई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी। नारा दिया कि 'बंटेंगे तो कटेंगे'. संदर्भ बांग्लादेश के हालात का देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बंटना नहीं है, एक रहेगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे. अब चर्चा योगी के इस बयान के मायनों की हो रही है.