साम दाम दंड भेद....यानी घी निकालने के लिए सीधी से लेकर उंगली टेढ़ी तक करने वाली वो चार चालें, जिससे सामने वाला चित्त हो जाए. महाराष्ट्र से बिहार तक, क्या आज यही हो रहा है. जोड़ तोड़..गुणा भाग...ताकि सत्ता के गणित में कहीं कुछ घटे नहीं. शुरुआत बिहार से करेंगे. श्वेता सिंह के साथ देखें 10तक.