आज अरविंद केजरीवाल ने वादों के नाम पर दिल्ली की मिडिल क्लास आबादी के लिए कुछ मांग की हैं, जिन्हें पूरा करने का अधिकार आम आदमी पार्टी के पास नहीं बल्कि केंद्र सरकार के पास है. मिडिल क्लास के लिए वादों के नाम पर मांग का ये दांव केजरीवाल ने क्या इसलिए चला है ताकि चित भी मेरी-पट भी मेरी हो सके? देखें दस्तक.