साक्षी को धोनी की जुल्फें पसंद नहीं आयी और उन्होंने अपने प्यार के लिए अपनी प्यारी-प्यारी जुल्फों की कुर्बानी दे दी. पहले दोनों के बीच दोस्ती थी, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई. धोनी ने प्यार के मामले में भी मिसाल कायम की. उनका नाम तमाम बॉलीवुड बालाओं से जुड़ा लेकिन उन्होंने अपनी प्रमिका को भी पत्नी बनाया.