बिहार में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपने के मुद्दे पर बहस हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'बिना पर्ची बिना खर्ची' नौकरियां दी जा रही हैं. मोदी सरकार ने तीन साल से भी कम समय में 10 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने का दावा किया है. इस पर बिहार में आगामी चुनावों को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. बीजेपी और आरजेडी एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.