यूपी की राजनीति में गृहमंत्री अमित शाह ने वसंत पंचमी के बाद 2027 विधानसभा चुनाव की शुरुआत कर दी है. उन्होंने साफतौर पर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी को निशाना बनाया और दावा किया कि भाजपा इस बार भी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने सपा और बसपा को परिवारवादी करार दिया और कहा कि ये पार्टियां जनता के कल्याण के खिलाफ हैं. सवाल यह है कि क्या यह चुनाव विकास पर होगा या परिवारवाद पर?