अगले चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं की ओर से खूब बयानबाजियों हो रही है. बंगाल में बीजेपी के बड़े नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने नारा दिया कि जो हमारे साथ, हम उनके साथ. इधर झारखंड में विधानसभा चुनावों से पहले हिमंता बिस्वा सरमा ने डेमोग्राफी चेंज को लेकर बयान दिया है और कहा है कि जनसंख्या में बदलाव उनके लिये जीवन मरण का सवाल बन गया है. ऐसे में सवाल यही है कि क्या बीजेपी अब आगामी चुनावों में हिंदुत्ववादी राजनीति का दांव आजमाना चाहती है. देखें दंगल.