सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार, उनके मंत्रियों, डीएमके के सांसदों और पुलिस को नोटिस देकर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. क्या सनातन को मिटाने के प्रण पर शुरू हुई सियासत अब थम पाएगी? देखें दंगल.
Supreme Court issued notice to Tamil Nadu government and Udhayanidhi Stalin for Sanatana Dharma remarks. Will the politics over Sanatana row be stop now? Watch Dangal.