बिहार में आगामी 6 और 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान से पूर्व एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारे को लेकर गहन खींचतान जारी है. एनडीए के भीतर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी 15 सीटों की मांग पर अड़े हैं, जबकि चिराग पासवान 35 से 40 सीटों की मांग कर रहे हैं.