कर्नाटक के बीदर के रहने वाले कलाकार शाह रशीद को पद्म पुरस्कार मिला है. शाह रशीद अहमद कादरी ने कहा है कि उन्हें बीजेपी औऱ पीएम मोदी की सरकार को लेकर भ्रम था जो अब दूर हो गया है. शाह रशीद ने कहा कि कांग्रेस के राज में उन्होंने लगातार कोशिश की लेकिन उनकी कला को सम्मान और उन्हें पहचान नहीं मिली लेकिन बीजेपी राज में उनके साथ न्याय हुआ.
Artist Shah Rashid, who hails from Bidar, Karnataka, has received the Padma Award. Shah Rashid Ahmed Qadri has said that he had confusion about BJP and PM Modi's government, which has now gone away. After which debate has been started over this issue. Watch Dangal.