30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान होगा. मतदाता नेताओं की किस्मत तय करेंगे. उसी तेलंगाना में चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि तीन राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में इंडिया गठबंधन बुरी तरह मात खाने वाला है. सियासी बयानबाजी में अब राहुल कूदे हैं, ओवैसी भी हैं और केसीआर भी कूद पड़े हैं. देखें दंगल.
Addressing a rally in poll-bound Telangana, PM Modi attacked Opposition's INDIA alliance. Congress and Rahul Gandhi along with AIMIM chief Asaduddin Owaisi and Telangana CM KCR hit back at the PM. Watch Dangal.