बिहार में एक तरफ एनडीए के बीच सीट बंटवारे की खबर तो दूसरी तरफ राहुल गांधी का नीतीश की प्रशासनिक क्षमता पर चोट. इन्हीं दो खबरों के इर्द-गिर्द घूम रही है बिहार की सियासत. सूत्रों की माने तो बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारे पर करीब-करीब सहमति बन गई है. क्या चुनाव से पहले राहुल गांधी अपने बयानों से NDA को बैकफुट पर करना चाहते हैं? देखें दंगल.