दिल्ली के लाल किला और चांदनी चौक के पास हुए एक भीषण कार धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है. शुरुआती जांच के तार फरीदाबाद में सक्रिय एक 'डॉक्टर्स टेरर मॉड्यूल' से जुड़ रहे हैं, जिसके पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने का संदेह है.