scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या मुसलमान ही तय करेंगे 2019 की सरकार?

दंगल: क्या मुसलमान ही तय करेंगे 2019 की सरकार?

कैराना में बीजेपी की हार से उत्तर प्रदेश को पहली मुस्लिम सांसद मिली. जी हां, आपने सही सुना. इसके पहले उत्तर प्रदेश के अस्सी सांसदों में एक भी मुसलमान सांसद नहीं था. वो इसलिए क्योंकि अस्सी में से पांच सांसद मुलायम सिंह यादव के परिवार से आते हैं, दो गांधी परिवार से, और बाकी तिहत्तर बीजेपी और उसकी सहयोगी अपना दल के थे. बीजेपी ने 80 में से एक भी मुसलमान उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था. बीजेपी ने न तो गुजरात विधानसभा के चुनाव में एक भी मुसलमान उम्मीदवार उतारा और न ही य़ूपी विधानसभा की चार सौ सीटों पर एक भी मुसलमान कैंडीडेट को टिकट दिया. कैराना में विपक्ष की एकजुटता और मुसलमान वोट बैंक को वापस अपनी तरफ खींचने में मिली कामय़ाबी से – न सिर्फ विपक्ष के हौसले बुलंद हैं, बल्कि इस बात की भी उम्मीद जगने लगी है कि मुसलमान वोट बैंक को 2019 के लिए दोबारा साधा जा सकता है. और मुसलमान अगर साथ दे दें – तो नरेंद्र मोदी का रास्ता रोका जा सकता है. विपक्ष को ऐसा क्यों लग रहा है, इसकी वजह भी हम आपको बता देते हैं. यूपी में कम से तेरह ऐसी सीटें हैं, जहां मुसलमान आबादी तीस परसेंट या इससे ज़्यादा है. एक ग्राफ के ज़रिए हम आपको मुस्लिम बहुल इलाकों के बारे में बताते हैं.

Advertisement
Advertisement