देश भर की चार लोकसभा सीटों और दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ गए हैं. इन नतीजों ने यूपी और केंद्र में सरकार चला रही बीजेपी की नींद उड़ा दी है. उत्तर प्रदेश के कैराना में, जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रयोगशाला कहा जाता है – वहां बीजेपी को गठबंधन की उम्मीदवार ने बुरी तरह से हरा दिया है. यहां तक कि बीजेपी की नूरपुर विधानसभा सीट भी पार्टी नहीं बचा पाई. पहले लोकसभा की चार सीटों पर आए नतीजे को देखिए.