दंगल में आज बहस ममता दीदी के राज में हुई एक दर्दनाक वारदात पर. मुर्शिदाबाद में RSS कार्यकर्ता, उसकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बच्चे की हत्या हुई है. लेकिन पुलिस ने अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की है. सवाल ये कि क्या ये राजनीतिक हिंसा है, और अगर नहीं भी है तो क्या बंगाल की कानून-व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है?