बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कुल 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 6 नवंबर को 121 सीटों पर, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा. मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने 14 नवंबर को 'जंगलराज' के सफाये का जिक्र किया. मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच मुख्य मुकाबला है.