आज का दंगल महाराष्ट्र में चल रही सहूलियत की सियासत के ऊपर है...महाराष्ट्र में 15 जनवरी को बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव हैं. इस चुनाव में कौन सा दल किसके साथ गठबंधन में साथ है और कहां खिलाफ है ये राजनीतिक पार्टियों के नेता भी नहीं बता पाएंगे...बीजेपी-कांग्रेस-एनसीपी के दोनों टुकड़े, शिवसेना के दोनों टुकड़े, लेफ्ट, समाजवादी, वीबीए...ये जितने भी दल हैं ये अपनी स्थानीय सत्ता की सहूलियत के हिसाब से कहीं उसी पार्टी के साथ गठबंधन में हैं तो कहीं उसी के खिलाफ लड़ रहे हैं