चाल चक्र में आज आपको बताएंगे नवरात्रि के अंतिम दिन की पूजा के बारे में. नवरात्रि के अंतिम दिन नवदर्गा के सिद्दिदात्री स्वरूप की उपासना होती है. नवदुर्गा में मां सिद्दिदात्री का स्वरूप अंतिम और नौवां स्वरूप है.नवरात्रि के अंतिम दिन नवदुर्गा के सिद्दिदात्री स्वरूप की उपासना होती है.