कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ हैं नारे पर तीखा वार दिया राहुल ने अदानी ग्रुप के धरावी प्रोजेक्ट पर सवाल करते हुए इसे एक हैं तो सेफ है नारे जोड़ दिया. राहुल की प्रेस कांफ्रेंस में एक सेफ यानी तिजोरी दिखाई गई. जिसे खोलकर उन्होंने एक पोस्टर निकाला जिसमें अडानी और पीएम मोदी के फोटो वाला पोस्टर था.