मंदिर और मस्जिद के बीच चल रहे विवाद में ऐसा लगता है कि सच कहीं खो गया है. चारों तरफ आरोपों का शोर है और वोटों की राजनीति, लेकिन आज हम उस सच को सामने लेकर लाए हैं, जो सैकड़ों वर्षों से इतिहास की किताबों में दफन है. संभल में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने पर 'बाबरनामा' में क्या लिखा? देखें...