scorecardresearch
 
Advertisement

सियाचिन में सैनिकों की अग्निपरीक्षा और चीनी Spy Ship से खतरा, देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक&व्हाइट

सियाचिन में सैनिकों की अग्निपरीक्षा और चीनी Spy Ship से खतरा, देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक&व्हाइट

देश के एक वीर जवान ने 38 साल पहले बलिदान दिया लेकिन देश उस बलिदान को भूल गया. ये सियाचिन के एक ऐसे गुमनाम नायक की कहानी है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गये थे. उनका शव पूरे 38 साल तक बर्फ़ के नीचे दबा रहा और इसी के साथ उनके पूरे परिवार की उम्मीदें भी बर्फ में ही दफ्न हो गईं. सियाचिन के इस हीरो का नाम है. शहीद लांसनायक चंद्रशेखर हरबोला.

Advertisement
Advertisement