साल 2021 में जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर आए थे. उस वक्त भी पूरी दुनिया में S-400 की चर्चा हो रही थी, जिसे पहली बार रशिया ने भारत को सौंपा था. और इस बार भी जब राष्ट्रपति पुतिन भारत के दौरे पर आ रहे हैं, तब भी पूरी दुनिया में S-400 की चर्चा हो रही है और कारण ये है कि भारत ने रशिया से पांच और नए S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने का फैसला किया है. ऐम्बियंस- S-400 से हमले का एक फाइल शॉट Gfx S-400 भारत में S-400 को सुदर्शन चक्र भी कहा जाता है, जो भगवान श्री कृष्ण के उस सुदर्शन चक्र से प्रेरित है, जिसे वो अपनी छोटी उंगली पर धारण करते थे और इसे सभी दिव्य शस्त्रों में सबसे खतरनाक माना जाता था।