ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल द्वारा किए गए हमले को अब 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है. इजरायल ने अब तक पलटवार नहीं किया है. पूरी दुनिया की निगाहें इजरायल के अगले कदम पर टिकी हुई है. मिडिल ईस्ट में क्या चल रहा है और ईरान-इजरायल जंग को लेकर क्या है अपडेट, देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक एंड व्हाइट शो में.