आज मैं आपको उस हवा में लेकर चलूंगी जिसकी दवा पूरी दिल्ली खोज रही है. कुछ दिन पहले तक सुबह उठकर टीवी और अखबार में 'आज का राशिफल' देखने वाले... अब सुबह उठकर सबसे पहले 'आज का AQI' चेक कर रहे हैं. 'दिल्ली अब दूर नहीं' कहने वाले.. अब कह रहे हैं कि कुछ दिन दिल्ली से दूर रहें तो ही अच्छा है. अब दिल्ली में सांस लेना ही 'सेहत' पर भारी है... सोचिए ये कितनी गंभीर बीमारी है? इस बीमारी का इलाज खोजने के लिए मैं खुद दिल्ली के घनघोर प्रदूषण और खतरे के निशान से ऊपर बहते AQI में पहुंची ताकि आपको ये बता सकें कि आज दिल्ली का किस हद तक दम घुट रहा है.