हमारे देश में राजनीतिक यात्राओं का बहुत लंबा चौड़ा इतिहास रहा है. किसी भी बड़े नेता या पार्टी को अगर किसी खास मुद्दे पर जनता का समर्थन चाहिए होता है या वो उस मुद्दे को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाना चाहता है तो वो भारत यात्रा पर निकल पड़ता है. ये राजनीतिक यात्राएं अक्सर वो पार्टियां और नेता निकालते हैं जो सत्ता से बाहर होते हैं, और वो इन यात्राओं के ज़रिए वोटों की रेलगाड़ी में सवार होना चाहते हैं. इसीपर देखें विश्लेषण.
Congress MP Rahul Gandhi visited Vivekananda Memorial in Kanyakumari. He also flags off and joins Bharat Jodo Yatra in Kanyakumari. Watch this video for analysis of Bharat Jodo Yatra.