scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: कहीं फ़िर ना लग जाए लॉकडाउन?

एंकर्स चैट: कहीं फ़िर ना लग जाए लॉकडाउन?

क्या देश फिर से संपूर्ण लॉकडाउन की दिशा में जा रहा है? सवाल बड़ा है क्योंकि जिस रफ्तार से भारत में हर रोज नए मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है इस विकल्प पर भी बहस शुरु हो गई है. कई राज्यों में लोगों की लापरवाही ने भी महामारी को हवा दी है. इससे भी इनकार नहीं किय़ा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर केंद्र और राज्यों में तकरार शुरु हो गई है. खासकर कुछ गैर बीजेपी शासित राज्यों ने मोदी सरकार पर वैक्सीन की कम सप्लाई का आरोप लगाकर नई सियासत शुरु कर दी है. इन तमाम मुद्दों पर हल्लाबोल में देखें जोरदार बहस.

Advertisement
Advertisement