पीएम मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत की अंतरिक्ष की दुनिया में बनाए गए नए कीर्तिमान की जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने आज कुछ समय पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसमें भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मार गिराया है. अमेरिका, चीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा बड़ा देश बन गया है. भारत ने इस मिशन को 'मिशन शक्ति' का नाम दिया है. इसके साथ ही विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये अति-निन्दनीय है. चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान लेना चाहिए. अब सवाल ये है कि क्या अंतरिक्ष में देश और देश के वैज्ञानिकों के काम को चुनाव में बतौर ईनाम भुनाया जाएगा? इसी मुद्दे पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रखी अपनी राय और रोहित सरदाना से पूछे सवाल.