16 बार WWE चैंपियन रहे जॅान सीना ने प्रोफेशनल रेस्लिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. खबरों के मुताबिक, सीना WrestleMania 2025 में अपने करियर का आखिरी मैच खेलेते नजर आएंगे. जॅान सीना के अबतक का करियर कैसा रहा, उनकी नेट वर्थ कितनी है, जाने के लिए देखें वीडियो.