scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है 'टेंपल ऑफ सैटन', जानें इसे लेकर चिली में क्यों हो रहा विवाद?

क्या है 'टेंपल ऑफ सैटन', जानें इसे लेकर चिली में क्यों हो रहा विवाद?

दक्षिण अमेरिकी देश चिली वैसे तो ईसाई-बहुल देश रहा है, लेकिन अब वहां एक विवादास्पद धार्मिक मान्यता तेजी से फैल रही है. Temple of Satan नाम का धार्मिक संगठन चिली सरकार से आधिकारिक मान्यता चाह रहा है. टेंपल ऑफ सैटन के मानने वाले काली मोमबत्तियां जलाते और कई ऐसी रस्में करते हैं जो मौजूदा धर्मों से अलग हैं.  कुछ सालों पहले अमेरिका में भी सैटानिक टेंपल पर विवाद हुआ था. आइए जानते हैं क्या है ये नया धर्म और इसपर क्यों है विवाद?

Advertisement
Advertisement