पाकिस्तान की धरती बार-बार क्यों कांप रही है? हाल ही में एक के बाद एक भूकंप के झटकों ने पड़ोसी मुल्क को हिलाकर रख दिया. 10 मई को चगाई हिल्स में 4 तीव्रता का भूकंप, और उसके बाद पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में 4.0 से 4.7 तक की तीव्रता के तीन और भूकंप आए. सोशल मीडिया पर सवाल गूंज रहे हैं कि क्या ये भूकंप प्राकृतिक हैं, या पाकिस्तान गुपचुप तरीके से परमाणु परीक्षण कर रहा है? देखें...