टेक्नोलॉजी के मामले में तो चीन दुनियाभर के कई देशों से आगे नजर आता है. चीन manufacturing का भी बड़ा हब है, और बात जब खेलों की होती है, तो olympics में वो top performing nations में शामिल रहता है. हालांकि, बात जब क्रिकेट की आती है, तो भारत का पड़ोसी मुल्क इस खेल में असरदार तरीके से खेलता दिखाई नहीं देता है.