अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन पर वैश्विक बाजार में जरूरत से ज्यादा स्टील डंप करने का आरोप लगाते हुए चीन में बने स्टील पर शुल्क बढ़ाने का आह्वान किया. साथ ही चीन सरकार पर वहां की स्टील कंपनियों पर पैसा झोंकने और ज्यादा स्टील बनाने का आरोप लगाया. देखें यूएस की टॉप 10 खबरें.