23 सितंबर सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता इम्तियाज जलील, रामगिरि महाराज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपने हजारों समर्थकों के साथ, महाराष्ट्र के औरंगाबाद से मुंबई तक तिरंगा संविधान रैली निकाली. ये रैली रामगिरी महाराज और नितेश राणे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गई. कहा जा रहा है कि इस रैली में एक लाख लोग शामिल हुए थे. इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए इम्तियाज जलील ने दोनों पर सांप्रदायिक बयान देने का आरोप लगाया. आइए जानते हैं पूरा मामला.