स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि स्वतंत्र होने का साहस करो, जहां तक तुम्हारे विचार जाते हैं. वहां तक जाने का साहस करो. डरने की जरूरत नहीं है. जो करना चाहते हो...सच्चे मन से उसे करो...विजय निश्चित है और यही आपके तारे से भी आपसे कहता है कि आप अगर जीवन में कुछ करना चाहते हैं...कुछ पाना चाहते हैं, तो पा सकते हैं. बस उसके लिए जरूरी है सही तैयारी. देखिए पूरा वीडियो....