जिंदगी में तमाम रिश्तों को हम बटा सकते हैं ये समझकर कि लोग मुश्किल नहीं होते, लोग अलग होते हैं इसलिए एक चश्में से सबको नहीं देखा जा सकता. दूसरों को समझने के लिए अपनी समझदारी को विकसित करना पड़ता है और अपनी समझदारी को खोलना पड़ता है. देखें- 'आपके तारे' का ये खास शो साथ ही जानें अपना राशिफल.