जिंदगी में सबकुछ हमारे हिसाब से ही नहीं होता, हमारी योजना के हिसाब से नहीं होता. बहुत कुछ अप्रत्याशित होता है, अचानक होता है. और इसी अप्रत्याशित के लिए हमें तैयार रहना होता है, खुद को तैयार रखना होता है, अंजान परिस्थितियों का सामना करने के लिए. तो राशिफल के जरिए पहले दिन को जानिए और जानिए कि इस दिन क्या क्या करना है, जिससे दिनभर जिंदगी खुशहाल बीते.