यूपी में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम से पहले जबरदस्त उबाल है. कांवड़ रूट पर हिंदू संगठनों की छापेमारी पर सियासी आर-पार है, तो मुहर्रम जुलूस पर नियम-कायदे को लेकर हलचल है. यूपी के लखीमपुर में मुहर्रम से पहले निकाले गए जुलूस में तलवारबाजी से एक्शन हुआ. देखें 'आज सुबह'.