इजरायल-ईरान का युद्ध भीषण होता जा रहा है. ईरानी मिसाइलों की बारिश के बाद इजरायल ने भी 4 ईरानी शहरों में पलटवार किया. इजरायल के निशाने पर ना सिर्फ ईरानी परमाणु साइट हैं, बल्कि सुप्रीम लीडर खामेनेई भी हैं. इजरायल ने अरक के बाद ईरानी परमाणु रिएक्टर खोंडब पर भी बमबारी की. देखें 'आज सुबह'.