यूपी के संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. बर्क ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद कोर्ट का रुख किया है. बर्क ने कोर्ट से FIR खारिज करने की मांग की. संभल हिंसा के की जांच में बर्क के खिलाफ FIR में नाम है.