यूपी में धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने वाले छांगुर बाबा पर एक्शन लगातार जारी है. इस बीच छांगुर बाबा पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. यूपी ATS की FIR में खुलासा हुआ है कि एक बड़ी बिल्डिंग को छांगुर बाबा टेरर कैंप के तौर पर इस्तेमाल करने की साजिश रच रहा था. देखें 'आज सुबह'.