पिछले दो दिनों से दिल्ली के सियासी गलियारों में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर चर्चा गर्म है. शीला दीक्षित के बाद क्या आतिशी के रूप में दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने जा रही है? या क्या हरियाणा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल जाट नेता कैलाश गहलोत पर दांव खेलेंगे? देखें '9 बज गए'.