scorecardresearch
 
Advertisement

नूपुर शर्मा से जुड़े मामले में बिहार में युवक पर हमला, सूरत के बिजनेसमैन को मिली धमकी, देखें 9 बज गए

नूपुर शर्मा से जुड़े मामले में बिहार में युवक पर हमला, सूरत के बिजनेसमैन को मिली धमकी, देखें 9 बज गए

सीतामढ़ी में कथित रूप से नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना 15 जुलाई की है. दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती इस युवक का नाम अंकित झा है. अंकित के जिस्म पर जख्मों के निशान भी साफ हैं. युवक का कहना है कि उसने ये जख्म नूपुर शर्मा की वीडियो देखने की वजह से खाए हैं. सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का सपोर्ट करने वालों को जान से मारने की धमकी अब भी जारी है. सूरत के उमरा इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर एक युवा बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी मिली. देखें 9 बज गए.

A young man was stabbed with a knife after allegedly watching a video of Nupur Sharma in Sitamarhi. The victim has claimed that he was stabbed because of watching Nupur Sharma's video. A young businessman received death threats for supporting Nupur Sharma on social media. Watch 9 Baj Gaye.

Advertisement
Advertisement