आंदोलन खत्म करने ऐलान के हफ्तेभर बाद गाजीपुर बॉर्डर से किसान घर लौटने लगे हैं. 383 दिन बाद आज गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की वापसी हो रही है. तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर लगभग खाली हो चुका है लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर किसान वापसी की तारीख राकेश टिकैत ने 15 दिसंबर तय की थी. आज राकेश टिकैत सहित सभी किसान घर वापसी करेंगे. खबर है कि वहां हवन पूजन का भी कार्यक्रम रखा गया है. देखें
After 383 days of successfully leading the farmers' protests, Bharatiya Kisan Union (BKU) national spokesperson Rakesh Tikait will quit the Ghazipur border on Wednesday. Watch full bulletin.