scorecardresearch
 
Advertisement

हवन.. DJ.. जश्न.. Ghazipur Border से घर वापसी कर रहा किसानों का आखिरी जत्था

हवन.. DJ.. जश्न.. Ghazipur Border से घर वापसी कर रहा किसानों का आखिरी जत्था

करीब एक साल के बाद किसान आंदोलन में लड़ाई का झंडा अब नए सिरे से अगले युद्ध के लिए सहेजा जा रहा है. कृषि कानूनों की वापसी और सरकार से मांगे माने जाने के बाद किसान संगठनों ने घर वापसी की राह पकड़ ली है. टिकरी और सिंघु बॉर्डर खाली होने लगे हैं तो इधर गाजीपुर बॉर्डर से टिकैत और उनके साथी ट्रैक्टरों से वापसी के सामान लाद रहे हैं. किसानों ने वापसी से पहले हवन पूजन किया और फिर ट्रैक्टर पर विजय यात्रा का बैनर लगाकर अपने अपने कस्बों-गांवों और घरों की तरफ बढ़ चले. देखें

The farmers, who have been protesting at Delhi borders for more than a year, are expected to finally vacate the Ghazipur border on Wednesday. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement