तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. 26 नवंबर को किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने को है. ऐसा माना जा रहा था कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान अपना आंदोलन खत्म कर घर लौटेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किसानों में कृषि कानूनों की वापसी को लेकर उत्साहित तो है पर फिर भी आंदोलन जारी है. ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर जो बैरिकेटिंग हटा दी गई थी, वह दोबारा लगा दी गई है. क्या है ऐसा करने के पीछे सरकार की मंशा, जानें असल वजह. देखिये ग्राउंड रिपोर्ट.