scorecardresearch
 
Advertisement

खुलने लगे टेंट, सिमटने लगा सामान, देखें Ghazipur Border पर किसानों की घर वापसी

खुलने लगे टेंट, सिमटने लगा सामान, देखें Ghazipur Border पर किसानों की घर वापसी

कृषि कानूनों की वापसी और अन्य मांगों पर केंद्र से मिली सहमति के बाद से किसान की घर वापसी शुरू हो गई है. दिल्ली के अलग- अलग बॉर्डर पर 380 दिनों से डेरा डाले किसान अपने घरों का रुख करने लगे हैं. दिल्ली बॉर्डर से किसानों की रवानगी शुरू हो गई है. आज सुबह 8.30 बजे किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के जत्थे को बिजनौर के लिए रवाना किया. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पिछले एक साथ से कृषि कानूनों की वापसी समेत अन्य मांगों को लेकर एक साल से डटे हुए थे. देखें गाजीपुर बॉर्डर से घर वापसी करते किसानों पर ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement