कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन? सियासत में दिलचस्पी लेने वाले तमाम लोगों के मन में इस वक्त ही सवाल है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. दिलचस्प बात ये हैकि अब तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है. आखिरी दिन अब तक तीन नाम सामने आ चुके हैं. सुबह तक दिग्विजय सिंह और शशि थरूर के बीच मुकाबला नजर आ रहा था लेकिन आज सुबह रेस में मल्लिकार्जुन खडगे की एंट्री हुई है.
Digvijaya Singh met Shashi Tharoor on Thursday ahead of filing of nomination for Congress chief race. Meanwhile Mallikarjun Khadge also met Sonia Gandhi. Watch this video to know is he in the race of Congress President?